महज 140 रुपए के लिए बॉबी देओल ने ली अपने चाचा की जान, चाकू से किए 20 से ज्यादा प्रहार

Monday, Nov 07, 2022-02:35 PM (IST)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में सनसनीखेज सामने आया है, जहां पर महज 140 रुपए के लिए भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले का है, जहां पर भतीजे ने चाचा की जेब से बिना पूछे 140 रुपए निकाल लिए थे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद बॉबी देओल ने गुस्से में आकर चाचा रमेश कुमार उर्फ मल्लू पर 20 वार चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान रमेश कुमार पुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं इलाज के दौरान बीते कल यानी रविवार को उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
 वहीं हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एसपी संजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया। इसके बाद सभी पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा मोहल्ला में अभियुक्त के घर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रौजा मोहल्ला निवासी संतोष प्रसाद के पुत्र बॉबी देओल उर्फ रवि कुमार है। बता दें कि आरोपी का भाई सनी देओल भी मर्डर केस में सजा काट रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static