VIDEO: कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती मनाएगी BJP, 5 अक्टूबर को जेपी नड्डा आएंगे बिहार
Friday, Sep 22, 2023-12:17 PM (IST)
पटना: बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती मनाएगी भाजपा। इस मौके पर कैलाशपति मिश्र के गांव समेत पूरे बिहार में एक महीने तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 5 अक्टूबर को पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जयंती को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि, 3 नवंबर को कैलाशपति विश्व की पुण्यतिथि है, जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आएंगे।