निर्वाचन आयोग पर बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, कहा- सरकारी बाबुओं का दफ्तर
Wednesday, Nov 30, 2022-01:48 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल निर्वाचन आयोग को खूब फटकार लगाई। संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए बिहार निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग सरकारी बाबुओं का दफ्तर हैं।
संजय जायसवाल ने कहा कि किसी भी सांसद व विधायक को नगर में 6 महीने पुराने सड़क का भी उद्घाटन करना हो तो जिलाधिकारी उन्हें नियम समझाने लगते हैं कि आदर्श आचार संहिता में आप कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुलेआम पुरानी नौकरियों को नया बताकर बांटते हैं और गया में नल जल योजना का उद्घाटन करते हैं, लेकिन इसका संज्ञान लेने की सुध निर्वाचन आयोग को नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्या यह नगर में लगे आदर्श आचार संहिता में नहीं आता है। अगर आता है तो अभी तक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ऊपर प्राथमिकी निर्वाचन आयोग ने क्यों नहीं किया है? और अगर यह आदर्श आचार संहिता में नहीं आता है तो किस नियम से सांसद और विधायकों को इसका हवाला देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा बिहार निर्वाचन आयोग ने अपनी गरिमा को समाप्त कर सरकारी बाबुओं का दफ्तर बना लिया है और वह मौजूदा सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। बता दें कि संजय जायसवाल ने फेसबुक के जरिए आक्रोश जताया हैं। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट और वीडियो शेयर किया है।