''पाकिस्तान एवं मुस्लिमों के तुष्टिकरण के लिए और कितना गिरेगी कांग्रेस?...'' चन्नी के बयान पर हमलावर हुई भाजपा
Sunday, May 04, 2025-05:21 PM (IST)

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बयान को कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम में सेना का मनोबल तोड़ने की सोची-समझी रणनीति बताया है।
'एक बार फिर कांग्रेस की पाकपरस्ती हुई उजागर'
पांडेय ने रविवार को कहा कि कांग्रेस सांसद के सर्जिकल स्ट्राइक को नकारने से सम्बंधित बयान घोर आपत्तिजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे एकबार फिर कांग्रेस की पाकपरस्ती उजागर हुई है। भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद चन्नी ने यह बयान उस समय दिया है, जब सेना आतंकियों को पालने-पोषने एवं संरक्षण देने वाले देश पाकिस्तन को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
'सांसद का बयान सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान'
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई की खुली छूट दे रखा है। ऐसे में कांग्रेस सांसद का यह कहना कि आज तक मुझे पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुए थे, उस समय पाकिस्तान में कितने बंदे मारे गए थे, कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को पता नहीं चला। सांसद का यह बयान सीधे तौर पर सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है।
मंत्री ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की उनका धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई । इससे पूरे देश में आक्रोश है। देश के 140 करोड़ लोग बदले की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ऐसे में सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा कर कांग्रेस ने न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी अपमान किया है। पाकिस्तान एवं मुस्लिमों के तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और कितना गिरेगी।