भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में High Alert, सरकारी और गैर सरकारी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की कड़ी की गई सुरक्षा
Saturday, May 10, 2025-09:48 AM (IST)

Bihar news: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर मुंगेर जिले के सभी प्रमुख सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पटना स्थित मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में मुंगेर जिले के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूरे जिले में सड़कों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है । उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों को किसी प्रकार की हलचल की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है ।