VIDEO: तेजस्वी के ‘ईंट से ईंट बजा देंगे’ वाले बयान पर बीजेपी का हमला, कहा- घड़ियाली आंसू ना बहाये राजद
Monday, Sep 25, 2023-12:19 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे हैं, जहां प्रेस वार्ता का आयोजन कर उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर और रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान समेत कई मुद्दों को लेकर INDIA गठबंधन पर हमला बोला। वहीं सीएम नीतीश कुमार को जदयू के द्वारा पीएम मैटेरियल बताने पर मंत्री ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि नेता मानेंगे तभी तो वो ख्वाब देखेंगे।