बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर बोेले BJP MP- आज देश के युवाओं को इनके आदर्शों पर चलने की जरूरत

Sunday, Apr 23, 2023-02:58 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार भाजपा ने वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया। इस मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज देश के युवाओं को बाबू वीर कुंवर सिंह के आदर्शों पर चलने की जरूरत है, उनके पुरुषार्थ को अपनाने की जरूरत हैं। वीर कुंवर सिंह को सिर्फ राजपूतों के नाम से न जोड़ा जाए उनके सेना में हर वर्ग के लोग थे। उनके सेना का नेतृत्व दलितों के हाथ में था।

यह भी पढ़ेंः- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर CM नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

"नीतीश कुमार की बातों का अब कोई भरोसा नहीं"
वहीं नीतीश कुमार की विपक्षी दलों की एकजुट करने की कोशिश पर सिग्रीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की बातों का अब कोई भरोसा नहीं है। अब गांव गांव के लोग उनकी बातों का भरोसा नहीं करते हैं। उनको पलटू-चाचा बोलते हैं। कब वो अपने बातों से पलट जाएं इसका भरोसा नहीं है। उनके लिए कुछ भी माफ़ है, लेकिन जनता उनके बातों का भरोसा नहीं करने वाली। जहरीली शराब से मौत के मुआवजे को लेकर उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार को मुआवजा देना ही पड़ेगा। भाजपा इसकी मांग शुरू से उठा रही है।

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री ने महामहिम राज्यपाल को जन्मदिन की दीं बधाई एवं शुभकामनाएं

"मुख्यमंत्री को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए"
सिग्रीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की है, इसके बाउजूद शराब सब जगह मिल रही है। मुख्यमंत्री को शर्म भी नहीं आती। उनको चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार में भाजपा को 40 में 40 सीट मिलेगी और पूरे देश में आंकड़ा 400 से पार होगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static