बिहार में बनेगा देश का अत्याधुनिक फायर टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर, युवाओं को मिलेगा आपदा प्रबंधन का प्रोफेशनल प्रशिक्षण

Tuesday, Jul 22, 2025-07:41 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 18.67 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक फायर टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि नये ट्रेनिंग  सेंटर के माध्यम से राज्य के युवाओं को अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे। यह उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा और रोजगार की नई संभावनाओं के द्वार भी खोलेगा। 

चौधरी ने कहा- बिहार सरकार ने अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फायर टेस्टिंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च लेबोरेट्री स्थापित करने का निर्णय लिया है। 

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि इस योजना में भवन निर्माण, अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद, और बुनियादी ढांचे के विकास पर 17.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं 1.31 करोड़ रुपये की राशि केंद्र के संचालन एवं रखरखाव के लिए अगले पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष के लिए निर्धारित की गई है। इसका उपयोग मानव संसाधन, तकनीकी स्टाफ और अन्य प्रशासनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए किया जाएगा।

चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार न केवल अग्निशमन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है बल्कि अग्नि सुरक्षा से जुड़े अनुसंधान, प्रशिक्षण और परीक्षण के क्षेत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static