बिहार में युवा आयोग का किया जाएगा गठन, CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कहा- युवाओं को रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाना...

Tuesday, Jul 08, 2025-12:35 PM (IST)

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए ‘बिहार युवा आयोग' का गठन करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर आज इसकी जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने‘बिहार युवा आयोग' के गठन को मंजूरी दे दी है। यह आयोग राज्य में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर सरकार को सुझाव देगा। इसके अलावा यह आयोग बिहार में बेह्तर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय भी करेगा।

आयोग में एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे- Nitish Kumar
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे,  जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। आयोग इस बात की भी निगरानी करेगा कि राज्य के युवाओं को राज्य में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हों, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन कर रहे युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। युवाओं को सामाजिक बुराइयों जैसे मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए अलग से कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि युवा आयोग का उद्देश्य युवाओं को दक्ष, रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static