''बिहार में SIR कोई मुद्दा नहीं, विपक्ष नाटक कर रहा'', लोकसभा में बोले ललन सिंह- इनकी मंशा लोकतंत्र का मजाक...

Monday, Jul 28, 2025-05:29 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन' ने सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्ष ‘नाटक' कर रहा है और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा नहीं होने दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ‘कोई मुद्दा नहीं' है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे दिन की जब संसद के दोनों सदनों में एसआईआर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया जिससे कार्यवाही बाधित हुई। 

"बिहार में कानून और व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं"
भाजपा के सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ललन सिंह ने जोर दिया कि बिहार में कानून और व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है। लोकसभा में व्यवधानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। यह एक बड़ी घटना (आपरेशन सिंदूर) थी, लेकिन विपक्ष अनावश्यक नाटक करके चर्चा में बाधा डाल रहा है... लोकतंत्र चर्चा के आधार पर कार्य करता है, नाटक पर नहीं।'' लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सूचीबद्ध थी लेकिन विपक्ष के सदस्य एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई। 

ललन सिंह ने कहा, ‘‘विपक्ष की मंशा लोकतंत्र का मजाक बनाने की है, वे यही कर रहा है।'' विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है और उसका कहना है कि इस प्रक्रिया के तहत कई पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हट जाएंगे। इस बारे में पूछे जाने पर जद (यू) नेता ने कहा, ‘‘एसआईआर क्या है? यह कुछ भी नहीं है। यह विपक्ष का बनाया हुआ है।'' भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जद (यू) ने एसआईआर का समर्थन किया है, हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने इस कवायद पर सवाल उठाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static