राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, बिहार में ''SIR के नाम पर वोट चुराने'' का लगाया आरोप
Thursday, Jul 17, 2025-05:56 PM (IST)

Bihar News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर हमला बोला और उस पर बिहार में "सर के नाम पर वोट चुराने" का आरोप लगाया।
"उनका काम बस 'सर' नाम की चोरी है"
X पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार में चुनाव आयोग 'सर' (SIR) के नाम पर वोट चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया", उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का हवाला दिया। उन्होंने आरोप लगाया, "उनका काम बस 'सर' नाम की चोरी है - और अब उन्हें उजागर करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी!" चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए, राहुल गांधी ने आगे पूछा, "क्या चुनाव आयोग अब भी 'चुनाव आयोग' है या पूरी तरह से भाजपा की 'चुनाव चोरी' शाखा बन गया है?"
गौरतलब है कि 13 जुलाई को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर रिपोर्टिंग करने वाले एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, यह एफआईआर बेगूसराय जिले के बलिया पुलिस स्टेशन में एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की शिकायत पर दर्ज की गई थी।