बिहार में SIR प्रक्रिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, कहा- 2 करोड़ मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश...
Friday, Jul 04, 2025-06:15 PM (IST)

Bihar News: कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देते हुए इसके खिलाफ वह उच्चतम न्यायालय जाएगी।
कांग्रेस का आरोप है कि एसआईआर प्रक्रिया लगभग दो करोड़ मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है। पार्टी सूत्रों ने आज बताया कि संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत एसआईआर के खिलाफ शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की जायेगी। यह राष्ट्रीय मसला है। बिहार के बाद अन्य राज्यों में यह प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह मसला सिर्फ राज्य का होता तो इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाती। चूंकि यह राष्ट्रीय स्तर का मामला है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट का दवाजा खटखटाया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार अगर सर्वोच्च न्यायालय इसे हाई कोर्ट ले जाने के लिए कहेगा तो संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।