बिहार में सोनम पार्ट 2? बहू ने रचाई खौफनाक साजिश, सास का 24 दिन बाद मिला कंकाल

Friday, Jul 04, 2025-11:00 AM (IST)

Navada News Today: नवादा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 24 दिनों से लापता एक महिला का कंकाल पहाड़ी इलाके से बरामद किया गया। मृतका की पहचान कृष्ण यादव की 40 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है, जो 8 जून से गायब थी। किरण देवी नवडीहा गांव की रहने वाली थी और इलाज के लिए घर से निकली थी।

पुलिस को यह कंकाल गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र स्थित कचहरा गांव के एक पहाड़ी इलाके से मिला है, जो नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव के पास है। कंकाल की पहचान उसके कपड़े, लॉकेट, आधार कार्ड, पासबुक और घर की चाबी के माध्यम से की गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने पहाड़ी पर दातुन तोड़ने के दौरान कंकाल देखा और तुरंत गांव में सूचना फैलाई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कागजातों के आधार पर मेसकौर और नारदीगंज थाना को सूचित किया गया। महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की।

बहू के साथ गई थी इलाज कराने, फिर लौटकर नहीं आई

मृतका के परिजनों ने बताया कि किरण देवी 8 जून को अपनी बहू काचो देवी के साथ इलाज के लिए तुंगी गई थीं। लेकिन बहू तो घर लौट आई, मगर सास नहीं लौटी। जब परिजनों ने बहू से पूछा तो उसने बताया कि वह साथ गई थी, लेकिन कहां गई – इसका उसे पता नहीं है।

परिजनों ने खुद खोजबीन की लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला। थक-हार कर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बहू पर हत्या का शक, लव मैरिज से थी नाराजगी

अब जब 3 जुलाई को महिला का कंकाल बरामद हुआ है, तो परिजनों ने बहू काचो देवी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बहू ने उनके बेटे सनी कुमार से प्रेम विवाह किया था, जिसका किरण देवी विरोध कर रही थीं। इस कारण बहू ने किसी योजना के तहत उसकी हत्या कर दी।

फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गुलशन कुमार के अनुसार, मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static