"बिहार में 5.76 लाख से ज्यादा मतदाता कई जगहों पर पंजीकृत"...चुनाव आयोग के आंकड़ों में हुआ खुलासा

Thursday, Jul 17, 2025-04:56 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (EC) ने अब तक पाया है कि बिहार में 5.76 लाख से ज्यादा मतदाता कई जगहों पर पंजीकृत हैं और 12.55 लाख से ज्यादा मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। राज्य की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जारी रहने के साथ, आधिकारिक आंकड़े यह भी बताते हैं कि लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से, बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर किए गए निरीक्षण के दौरान 35.69 लाख से ज्यादा मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए। 

आने वाले दिनों में बदलेंगे ये आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार, 17.37 लाख से ज्यादा मतदाता संभवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं। चुनाव आयोग ने रेखांकित किया कि आने वाले दिनों में ये आंकड़े बदलेंगे। 14 जुलाई को, चुनाव आयोग ने कहा था कि बिहार के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 6.60 करोड़ से ज्यादा यानी 83.66 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।

इस सूची में वे सभी मतदाता शामिल होंगे जिनके फॉर्म समय सीमा तक प्राप्त हो गए हैं। अखबारों में विज्ञापनों और राज्य से अस्थायी रूप से बाहर गए मतदाताओं से सीधे संपर्क के जरिए यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं कि वे समय पर अपने गणना फॉर्म (EF) भर सकें और उनके नाम भी मसौदा मतदाता सूची में शामिल हो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static