आखिर पेपर लीक की घटना कैसे हुई...बीजेपी और जदयू दें इसका जवाबः तेजस्वी यादव

3/18/2024 4:53:54 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को मुंबई से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद उन्होंने बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर जदयू और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आखिर पेपरलीक की घटना कैसे हुई?... युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग कौन हैं?... बीजेपी और जदयू इसका जवाब दें। इतने मेहनत से छात्र नौकरी सृजन करते हैं। 

वहीं नवादा में पत्रकार पर चली गोली पर तेजस्वी ने कहा कि पटना में बिल्डर पर गोली चल जाती है, नालंदा में पत्रकार पर गोली चल जाती है, भाजपा-जदयू के नेता अब कानून-व्यवस्था पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं... अगर हमारे शासनकाल (पत्रकार पर हमला) में यह हुआ होता तो क्या होता? 

"अंतिम चरण में है सीटों का बंटवारा"
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के सहयोगियों के बीच बिहार के लिए सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में इस पर मुहर लग जाएगी। राजद नेता ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों को सुलझा लिया गया है और केवल एक या दो सीटों पर मुद्दे बचे हैं। दो-तीन दिन में सब कुछ तय हो जाएगा। उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static