भाजपा ने डिप्टी CM को ''वसूलीबाज'' बताने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल पर की कार्रवाई की मांग

Thursday, Aug 26, 2021-01:21 PM (IST)

पटनाः बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वसूलीबाज बताने वाले सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री नितिन नवीन और रामसूरत राय ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद कहा कि विधायक मंडल के इस तरह के बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बेवजह फजीहत हो रही है। मंडल न तो जदयू की राह पर हैं और न ही भाजपा के। उन्होंने कहा कि अपना काम नहीं होने पर वह इस तरह की भाषा बोल कर सिर्फ भड़ास निकाल रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि जदयू की जिम्मेवारी बनती है कि वह अपने नेताओं को अनुशासन में रखे। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जदयू और भाजपा इन सभी बातों को देख रही है और कार्रवाई भी निश्चित तौर पर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static