BJP ने धूमधाम से मनाया वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव...गाजे बाजे के साथ निकाली गई झांकियां
Sunday, Apr 23, 2023-02:13 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): हर साल 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं बिहार भाजपा की ओर से भी इस दिन को विजययोत्सव के रूप में मनाया गया। इसको लेकर राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का नाम "गौरव यात्रा" रखा गया। इस रोड शो में दर्जनों घोड़े, हाथी, झांकियां, वीरांगनाएं पूरे लव लश्कर के साथ पटना की सड़कों पर निकाली गई।
भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी थे बाबू कुंवर सिंह
बता दें कि बाबू कुंवर सिंह भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी थे। उन्होंने 23 अप्रैल 1858 को जगदीशपुर के किले को अंग्रेजो से आज़ाद कराया था। उस वक्त बाबू कुंवर सिंह की उम्र 80 साल की थी। इसको लेकर भाजपा की ओर से भव्य रोड शो पटना की सड़कों पर किया गया। इस रोड शो में दर्जनों घोड़े, हाथी, झांकियां, वीरांगनाएं पूरे लव लश्कर के साथ पटना की सड़कों पर निकाली गई। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक नीरज सिंह बबलू सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
"आज देश के युवाओं को बाबू वीर कुंवर सिंह के आदर्शों पर चलने की जरूरत"
वहीं शोभा यात्रा प्रदेश कार्यालय से होते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में गई, जहां सम्राट चौधरी एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने बाबू वीर कुंवर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शोभा यात्रा स्टेशन रोड, डाकबंगला, बेली रोड होते हुए राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा भवन ऑडिटोरियम तक पहुंची। मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी, जूस एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज देश के युवाओं को बाबू वीर कुंवर सिंह के आदर्शों पर चलने की जरूरत है, उनके पुरुषार्थ को अपनाने की जरूरत है। वीर कुंवर सिंह को सिर्फ राजपूतों के नाम से न जोड़ा जाए उनके सेना में हर वर्ग के लोग थे। उनके सेना का नेतृत्व दलितों के हाथ में था।