Government Jobs in Bihar: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! BRLPS ने निकाली 2747 वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

Monday, Aug 04, 2025-09:17 AM (IST)

Government Jobs in Bihar:बिहार सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर पेश किया है। राज्य में बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) के तहत कुल 2747 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 18 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।

इस बहाली के तहत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक और सामुदायिक समन्वयक जैसे पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि से पहले brlps.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

किन पदों पर होगी नियुक्ति और क्या है योग्यता?

इस बहाली अभियान के अंतर्गत अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं।

ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।

अजीविका विशेषज्ञ पद पर आवेदन करने के लिए कृषि में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है।

क्षेत्र समन्वयक के लिए भी ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है।

आयु सीमा की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं:

सबसे पहले brlps.in वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए “Career” सेक्शन में जाएं।

“Advertisement for BPIU Level Positions on BRLPS” लिंक पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जानकारी भरें।

जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।

कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य चरण शामिल होंगे। परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार तैयारी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static