स्वतंत्रता दिवस पर दिखेंगी 13 विभागों की झांकियां, तैयारी की निगरानी कर रही 3 सदस्यीय समिति
Monday, Aug 04, 2025-02:09 PM (IST)

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राज्य सरकार के 13 विभागों की झांकियां बिहारवासी देख सकेंगे। इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने आज यहां बताया कि झांकियों के माध्यम से बिहार की प्रगति और लोक- कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से दर्शाया जाएगा।
उप- विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति लगातार तैयारी की निगरानी कर रही है। झांकियों की अधिकतम उंचाई 15 फीट निर्धारित की गई है और कलाकारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है। यह झांकियां बिहार के विकास योजनाओं, सामाजिक सुधार अभियानों और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत करेंगे। झांकियों में बिहार अग्निशमन सेवा, उद्द्योग, खेल, मद्यनिषेध, कृषि, कला- संस्कृति, समाज कल्याण, विधि, शिक्षा, ग्रामीण आजीविका, श्रम संसाधन, पंचायती राज और ऊर्जा विभाग की भागीदारी रहेगी।
13 अगस्त को होगा झांकियों का पूर्वाभ्यास
सभी विभागों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं, जो झांकी निर्माण और प्रस्तुतीकरण की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरक्षा के द्दष्टिकोण से झांकियों के गांधी मैदान में प्रवेश से पूर्व एंटी- सैबोटाज जांच की व्यवस्था की जाएगी। झांकियों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा।