भागलपुर में 18 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 14 महिला सिपाही और 4 पुरुष सिपाही निलंबित, जानिए क्या है माजरा

Wednesday, Jul 23, 2025-11:53 AM (IST)

Bhagalpur: बिहार में भागलपुर जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त 14 महिलाकर्मी सहित 18 पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने मंगलवार को बताया कि 21 जुलाई को दूसरी सोमवारी के मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर जिले के अलग-अलग थानों में किए गए प्रतिनियुक्त 14 महिला कर्मी और चार पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी विभिन्न शिव मंदिरों और अन्य जगहों पर लगी हुई थी। लेकिन सभी 18 पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी नहीं की और बिना सूचना के गायब रहे। 

हृदयकांत ने बताया कि ड्यूटी के प्रति उदासीनता, लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने की गंभीरता को देखते हुए सभी 18 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static