NTPC के उड़ीसा स्थित प्लांट से बिहार को 1 सितंबर से मिलेगी 94 मेगावॉट बिजली

8/31/2021 3:27:04 PM

पटनाः राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के उड़ीसा स्थित दरलीपाली प्लांट से बिहार को एक सितंबर से लगभग 94 मेगावॉट बिजली मिलने लगेगी।

एनटीपीसी की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उड़ीसा स्थित एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी यूनिट में एक सितम्बर से व्यवसायिक संचालन की घोषणा की गई है। बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावॉट हिस्सेदारी मिलेगी। 14 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 के पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी ने बिहार को रोज़ाना औसतन 73 मिलियन यूनिट विद्युत की आपूर्ति की है, जो इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा रहा है।

पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरुआती तीन महीने अप्रैल, मई और जून में मांग अपने चरम पर रही है। कम मांग की अवधि वाले महीनों में कुछ यूनिट्स में ओवरहॉलिंग की योजना बनाई गई थी। इन यूनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की जाएंगी। एनटीपीसी ने दावा किया है कि वह बिहार में विद्युत की आपूर्ति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static