Bihar Weather Update:मानसून देगा वक्त से पहले दस्तक? पटना समेत पूरे बिहार में बदला मौसम का मिजाज

Thursday, May 22, 2025-08:36 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार में लगातार गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में उमस बनी हुई है, लेकिन हीट वेव (Heatwave in Bihar) से फिलहाल निजात मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4-5 दिनों तक कोई बड़ा मौसम परिवर्तन नहीं होगा, हालांकि आंधी और हल्की बारिश (Thunderstorm Alert) की संभावना बनी हुई है।

आज भी बारिश के संकेत, जारी हुआ यलो अलर्ट

राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं। उत्तरी बिहार के जिलों में मेघ गर्जन (Thunderstorm), वज्रपात (Lightning) और 30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं (Strong Wind Alert) चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए Yellow Alert in Bihar जारी किया है।

इन जिलों में हुई बीते 24 घंटे में बारिश (Rainfall in Bihar Districts)

राज्य के उत्तरी हिस्सों में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, सुपौल, जमुई, बांका और मधेपुरा के विभिन्न इलाकों में वर्षा दर्ज की गई।

  • ढेंगराघाट (पूर्णिया) में सर्वाधिक 46.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
  • चरघरिया (किशनगंज) में 42.6 मिमी,
  • बहादुरगंज में 34.6 मिमी,
  • रानीगंज (अररिया) में 29.4 मिमी,
  • जलालगढ़ (पूर्णिया) में 28.8 मिमी,
  • अन्य क्षेत्रों में भी 10 से 25 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

डेहरी में सर्वाधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बिहार में समय से पहले मानसून (Monsoon in Bihar)

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक दे सकता है। पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून के पहले आने की संभावना (Early Monsoon in Bihar) है। वर्ष 2024 में यह 20 जून को आया था और सामान्य से 20% कम बारिश हुई थी।

Weather Forecast India के अनुसार, इस बार यदि मानसून समय पर आता है तो अच्छी वर्षा (Good Rain Expected) की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static