Bihar Top 10 News: जाप सुप्रीमो ने गठबंधन को लेकर किया बड़ा ऐलान तो मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर
Tuesday, Jun 20, 2023-07:05 AM (IST)

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षों दलों को एकजुट करने में लगे हैं तो वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी विपक्षी एकता की बैठक के बाद बिहार आएंगे। वहीं, दूसरी ओर बिहार में बढ़ती गर्मी के साथ चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) अपने पैर पसारने लगा है। मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार के दो और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
Bihar Politics: महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं पप्पू यादव, JAP सुप्रीमो ने गठबंधन को लेकर किया बड़ा ऐलान
आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षों दलों को एकजुट करने में लगे हैं तो वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी विपक्षी एकता की बैठक के बाद बिहार आएंगे।
Chamki Fever: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर: 2 और संक्रमित बच्चे अस्पताल में भर्ती, पीड़ितों की संख्या हुई 47
बिहार में बढ़ती गर्मी के साथ चमकी बुखार (Acute Encephalitis Syndrome) अपने पैर पसारने लगा है। मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार के दो और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
G-20 देशों के प्रतिनिधियों को नालंदा और पटना साहिब का परिभ्रमण कराएगा पर्यटन विभाग, होगी ये सुविधा
जी-20 देशों के प्रतिनिधिगण बिहार के समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से बेहतर तरीके से परिचित होंगे। पर्यटन विभाग बिहार आने वाले जी-20 देशों के सभी प्रतिनिधियों को तख्त हरिमंदिर, पटना साहिब, बिहार संग्रहालय, पटना व विश्व विरासत स्थली नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के साथ नालंदा संग्रहालय का परिभ्रमण कराएगा।
"नीतीश ने तोड़ी 16 साल की मीठी परिपाटी", मोदी बोले- भाजपा द्वेष के चलते बंद की गई बिहार के आम-लीची की ब्रांडिंग
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की ईर्ष्या इस स्तर पर उतर आई है कि उन्होंने बिहार के जर्दालु आम और शाही लीची की मिठास में भी राजनीतिक कटुता घोलते हुए राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट व्यक्तियों को फल भेंजने की परम्परा तोड़ दी।
"बिहार की सियासत में हुई उथल-पुथल 'राज्य केंद्रित', इससे देश की राजनीति में नहीं पड़ेगा फर्क"- प्रशांत किशोर
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गई है। राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है।
Aurangabad News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा
बिहार में औरंगाबाद जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं तो एक अपने पिता की इकलौती संतान थी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।
HAM की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दिल्ली जाएंगे मांझी-संतोष सुमन, शाह से करेंगे मुलाकात
हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हम के सभी विधायक, कोर कमिटी सदस्य और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। हम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के द्वारा की गई। वहीं कार्यकारिणी की बैठक के बाद जीतन राम मांझी और संतोष मांझी दिल्ली जाएंगे और अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
CM नीतीश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।
बिहार में 50 रुपए के लिए टोलकर्मी की हत्या: हरियाणवी बाउंसरों ने जमकर मारे लात-घूसे और डंडे, जान बख्शने की भीख मांगता रहा पीड़ित
बिहार के आरा जिले में एक टोलकर्मी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, टोल प्लाजा के ही हरियाणवी बाउंसरों ने महज 50 रुपए चुराने के आरोप में कर्मचारी की लात-घूस और डंडों से जमकर पिटाई की। टोलकर्मी की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मृतक बलवंत सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है।
ससुर-साले ने जीजा के Private Part पर किया वार, पति-पत्नी के बीच में 3 दिन से हो रहा था विवाद
बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां विवाद में ससुर और साले ने मिलकर जीजा के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे जीजा बुरी तरह से घायल हो गया।