Bihar Top 10 News: सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर निगरानी का छापा तो जल्द ही बिहार यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश

Friday, Dec 08, 2023-06:21 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक में लगातार काम करते हैं, तापमान अभी नहीं गिरा है, जल्द ही नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे। वहीं, सिवान जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान में भारी मात्रा कैश बरामद किया गया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर... 

"जल्द ही बिहार यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार"
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक पहले 6 दिसंबर को बैठक होनी थी लेकिन बैठक नहीं हुई, अगली बैठक जब भी होगी नीतीश कुमार जरूर जाएंगे। सीएम नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक में लगातार काम करते हैं, तापमान अभी नहीं गिरा है जल्द ही नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे। 

सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर निगरानी का छापा
सिवान जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर विशेष निगरानी इकाई के द्वारा आय से अधिक संपति मामले में बड़ी कार्रवाई चल रही है। निगरानी की टीम डीईओ के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान में भारी मात्रा कैश बरामद किया गया है। 

यूपी-झारखंड में भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी JDU
जेडीयू बिहार के साथ यूपी और झारखंड में भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के रणनीति के तहत बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार की यात्रा के साथ-साथ झारखंड और यूपी में भी चुनावी रैली करेंगे। रैली की शुरुआत दिसंबर महीने से ही हो जाएगी।हालांकि किस राज्य में कितनी रैलियां करेंगे, इसकी जानकारी फिलहाल पार्टी की तरफ से नहीं दी गई है।

बेटी की मौत से आहत पिता ने 2 बेटों संग मौत को लगाया गले
बिहार के गोपालगंज जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।  

दो हाइवा की टक्कर के बाद लगी भीषण आग...चालक की जिंदा जलकर मौत
बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार की अहले सुबह 2 हाइवा ट्रकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत के बाद लगी आग में जलने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि दूसरा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

रात के अंधेरे में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, सुबह फंदे से लटके मिले दोनों के शव
बिहार के बगहा जिले में एक प्रेमी गुरुवार की देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। वहीं, शुक्रवार की सुबह दोनों का शव एक साथ फंदे से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर क्षेत्रवासी लोग एकत्रित हो गए।

मुखिया पति की हत्या मामले में 3 लोगों को उम्रकैद की सजा
बिहार में दरभंगा जिले की एक अदालत ने हत्या के मामले में तीन लोगों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा के साथ दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी किया। 

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने राजद के जिला महासचिव की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और न्‍याय की मांग करने लगे।

47 वर्षों से पटना पुलिस के पास लंबित है भ्रष्टाचार का मामला
बिहार में पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत ने 47 वर्षों से पटना पुलिस के पास जांच के लिए लंबित भ्रष्टाचार के एक मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा। 

निशिकांत दुबे ने एक बार फिर लोकसभा में उठाया विक्रमशिला विवि.का मुद्दा
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद और भागलपुर निवासी निशिकांत दुबे ने एक बार फिर भागलपुर जिला स्थित कहलगांव प्रखंड के विक्रमशिला विश्वविद्यालय का मामला लोकसभा में उठाया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static