Bihar Top 10 News: शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर नीतीश सरकार का मेगा इवेंट तो RJD विधायक ने मां दुर्गा को बताया काल्पनिक

Friday, Oct 27, 2023-06:23 PM (IST)

Bihar Top 10 News: शिक्षक बहाली परिणाम को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर भले ही प्रदर्शन कर रहे हो। इस प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार मेगा इवेंट करवाने जा रही है। वहीं,  राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि मां दुर्गा काल्पनिक है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर नीतीश सरकार का मेगा इवेंट
शिक्षक बहाली परिणाम को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर भले ही प्रदर्शन कर रहे हो। इस प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार मेगा इवेंट करवाने जा रही है। इसके लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान समेत पूरे बिहार में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

"1.5 लाख बच्चे बोर्ड परीक्षा से वंचित"
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 17 साल से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पास शिक्षा विभाग के रहते इसमें जो घोटाले होते रहे, उसकी पोल खुद शिक्षा विभाग के अवर प्रधान सचिव के आदेश से खुल रही है।

बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम पटना पहुंच चुकी है। आयोग की इस टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार, अनुभाग और देवेश कुमार शामिल हैं। 

बिहार में BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना में जप्त गाड़ियों को जबरन छुड़ाने के मामले में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

Bihar Politics: RJD विधायक ने मां दुर्गा को बताया काल्पनिक
राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) की मां दुर्गा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा कि विधायक का काम है, जन प्रतिनिधि बनकर समाज की सेवा करना ना कि धर्म के साथ खिलवाड़ करना। अगर उन्होंने देवी दुर्गा को गलत बताया है और इस पर किए गए खर्च को फिजूल खर्च बताया है तो उन्हें तुरंत ऐसी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए।

'गंदी राजनीति करना कांग्रेस की आदत'
कांग्रेस द्वारा मनाई गई श्री कृष्णा सिंह की जयंती में लालू प्रसाद यादव का सोने की मुकुट से स्वागत किया गया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में नदारद दिखे। ऐसे में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गंदी राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है। कांग्रेस, राजद यह तमाम पार्टियों एक दूसरे का लेग पुलिंग करने में लगी रहती हैं।

दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 5 लोग घायल
बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच हुये विवाद में पांच लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद से प्रशासन ने 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।

पूर्व सूचना और सावधान किए बिना छात्रों का नामांकन रद्द करना शिक्षा विभाग की अराजकता का नमूना: विजय सिन्हा
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के लगभग 1 लाख विद्यार्थी को सेंट अप परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि 75 फ़ीसदी उपस्थिति नहीं रहने के कारण इन्हें रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।

'कोई गठबंधन नीतीश पर नहीं करता भरोसा'
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 उम्मीदवार उतारकर INDIA गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।  वहीं, इस घोषणा के बाद बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

लोकसभा चुनाव में BJP का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए वह बौखलाई हुई: लालू यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक बार फिर हमला बोला और कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए वह बौखलाई हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static