Bihar Top 10 News: CM नीतीश ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन तो बिहार के स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की होगी भर्ती

Wednesday, Sep 20, 2023-06:01 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि वह संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण के समर्थन में हैं, पर इसमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़ी जाति (ईबीसी) के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व के प्रावधान होने चाहिए। वहीं, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में माध्यमिक और उच्च कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की नई भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के स्कूलों में 69,692 शिक्षकों की होगी भर्ती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में माध्यमिक और उच्च कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की नई भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

"SC, ST, OBC और EBC की महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में मिलना चाहिए आरक्षण"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत की। महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका क्रेडिट लेने के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो शुरू से ही महिला आरक्षण के पक्षधर रहे हैं। संसद में मेरा दिया गया भाषण देख लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण मिलना चाहिए। 

महिला आरक्षण बिल पर बोले दीपांकर भट्टाचार्य- केंद्र को इसपर फिर करना चाहिए विचार
महिला आरक्षण बिल को लेकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए, इसमें कुछ विरोधाभास है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पहले जनगणना हो जानी चाहिए थी, उसके बाद ये बिल लाया जाता है तो बेहतर होता।

प्रशांत किशोर ने कहा- सरकार का अधिकार होता है कानून बनाना, लेकिन कानून जनता की आशा के खिलाफ हुआ तो...
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में 75 सालों में कितने साल से मोदी की सरकार है? अभी तो 9 साल ही हुआ है, क्यों घबरा रहे हैं? इंदिरा गांधी की सरकार थी तो उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में जो परिवर्तन करना चाहा कर दिया। कई तरह के कानून बने।

महिला आरक्षण बिल पर नीतीश बोले- जब मैं सांसद था, तभी से महिला आरक्षण के समर्थन में रहा हूं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि वह संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण के समर्थन में हैं, पर इसमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़ी जाति (ईबीसी) के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व के प्रावधान होने चाहिए। 

ED की बड़ी कार्रवाईः जदयू विधान पार्षद राधाचरण साह के बेटे कन्हैया को भेजा जेल
बिहार में पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने एक अवैध धन शोधन के मामले में जेल में बंद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद राधाचरण साह के पुत्र कन्हैया प्रसाद को उसी मुकदमे में न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।              

Bhojpur News: बहन और दोस्त से मिलकर लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत
बिहार में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां पर भीषण सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई।

बक्सर में थाने से बेची जाती थी शराब, SP ने थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी को किया निलंबित
बिहार में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पुलिसवालों पर थाने में शराब की बिक्री करने का आरोप लगा है। वहीं, एसपी ने इस घटना में शामिल 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं। 

सुबह-सुबह अचानक सचिवालय पहुंचे CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री रहने के 18 सालों में पहली बार औचक निरीक्षण के लिए सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री के सचिवालय पहुंचते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। नीतीश कुमार अब सप्ताह के पांच दिन सचिवालय में बैठेंगे और वह भी तय समय यानी सुबह के 9:30 बजे से। 

भतीजी कात्यायनी को गोद में लेकर तेजप्रताप यादव ने बनाई रील
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी यादव का नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेज प्रताप यादव यानी कात्यायनी के बड़े पापा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव दिख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static