Bihar Top 10 News: तेज प्रताप ने राजधानी वाटिका में वृक्ष को बांधी राखी तो प्रशांत किशोर ने लोगों को बताई वोट व रोजगार की अहमियत
Thursday, Aug 31, 2023-06:28 PM (IST)

Bihar Top 10 News: वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के राजधानी वाटिका जाकर पेड़ पौधे को राखी बांधी है। वहीं, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बोचाहां के ग्रामीणों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वोट की ताकत, गरीबी, रोजगार की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए वोट दें। अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करें। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
प्रशांत किशोर ने लोगों को बताई वोट व रोजगार की अहमियत
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बोचाहां के ग्रामीणों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वोट की ताकत, गरीबी, रोजगार की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए वोट दें। अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करें।
Raksha Bandhan: तेज प्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में वृक्ष को बांधी राखी
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज पटना के राजधानी वाटिका जाकर पेड़ पौधे को राखी बांधी है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राजधानी वाटिका में कई पौधे भी लगाए।
रक्षाबंधन पर चिराग पासवान ने बहन से बंधवाई राखी
रक्षाबंधन के त्यौहार की बिहार में भी धूम है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाई। इस मौके पर चिराग ने कहा कि आज बहनों के आशीर्वाद की वजह से मैं इस मुकाम पर हूं।
सुपौल में गेंडा नदी पर बना चचरी पुल नदी के उफान में बहा
बिहार की सभी नदियां पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से उफान पर हैं। इसका खामियाजा सुपौल जिले के परियाही गांव के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है।
चाय बेचने वाले पिता की बेटी ने BPSC में हासिल की सफलता
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की बेटी ने अपने चाय बेचने वाले पिता का सिर उस समय सम्मान से ऊंचा कर दिया जब उसने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। उसके पिता की चाय दुकान पर अब लोग मिठाइयां लेकर पहुंच रहे हैं।
मिड डे मील के खाने को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे! सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ कुत्ते भी खाते हैं खाना
बिहार सरकार बच्चों को स्वच्छ और अच्छा खाना उपलब्ध करवाने के लिए लाख जतन कर ले, लेकिन बच्चों को मिलने वाले खाने का सच देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसा ही लापरवाही का मामला जमुई जिले से सामने आया है, जहां पर एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के बीच बच्चों के बगल में आवारा कुत्ता भी खाना खा रहा था।
BJP MLA नितिन नवीन ने ट्रांसजेंडर और बेसहारा बच्चियों के साथ मनाया रक्षाबंधन
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने रक्षाबंधन का त्योहार राजवंशी नगर स्थित राजकीय नवीन मध्य विद्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय की बहनों तथा खिलखिलाहट रेनबो होम के बेघर एवं बेसहारा बच्चों के साथ मनाया।
स्कूलों में छुट्टियों की कटौती से नाराज शिक्षक संघ ने की आदेश वापस लेने की मांग
बिहार सरकार के स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के फैसले को लेकर अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा पटना के केदार भवन में बैठक की गई। वहीं, बैठक मे निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग अपना निर्णय 24 सितम्बर तक वापस नहीं लेगा तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन होगा, सभी स्कूलों में ताला लगा दिया जाएगा।
PM मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता ‘इंडिया' गठबंधन, इसमें हर नेता प्रधानमंत्री का दावेदारः रालोजद
राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत कुमार पंकज ने विपक्षी दलों की एकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है क्योंकि इस गठबंधन में हर नेता प्रधानमंत्री का ही दावेदार है।
Samastipur News: बाइक पर जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया।