Bihar Top 10 News: शाश्वत गौतम ने ग्रहण की RJD की सदस्यता तो मोतिहारी के रक्सौल में इंटरनेट सेवा बंद

Saturday, Aug 26, 2023-06:32 PM (IST)

Bihar Top 10 News: शाश्वत गौतम ने कांग्रेस छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी आवास पर शाश्वत गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और सुधाकर सिंह मौजूद रहे। वहीं, मोतिहारी के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कई लोग भड़काऊ पोस्ट डाल कर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bihar Politics: शाश्वत गौतम ने ग्रहण की RJD की सदस्यता
शाश्वत गौतम ने कांग्रेस छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी आवास पर शाश्वत गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और सुधाकर सिंह मौजूद रहे। बता दें कि शाश्वत गौतम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए काम कर चुके हैं। 

मोतिहारी के रक्सौल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
मोतिहारी के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कई लोग भड़काऊ पोस्ट डाल कर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए 2 कैदियों को लगी गोली
बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने समस्तीपुर कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में पेशी के लिए लाए गए 2 कैदी घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

संकल्प यात्रा के क्रम में सहरसा पहुंचे मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सहरसा पहुंचे। इस यात्रा के दौरान संकल्प रथ पर सवार सहनी जिस पड़ाव पर पहुंचे, वहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान सहनी ने लोगों के बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया। 

खुद की बंदूक से गोली चलने से महाबोधि मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी की मौत
विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में तैनात एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन से चली गोली उसके सिर के पार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भागलपुर में अक्षरा सिंह ने महिलाओं को दी सलाह
भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि हर एक लड़की और महिला को अपनी इज्जत के लिए खड़ा होना चाहिए। उन्हें अपनी इज्जत व आत्मसम्मान के लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए है।

BPSC की परीक्षा दे रहा जेल में बंद हत्या का आरोपी
कहते हैं मंजिल कोई भी हो....इरादे मजबूत होने चाहिए और सपनों में जनून होना चाहिए। इसकी उदाहरण बिहार के भागलपुर जिले में देखने को मिली, जहां हत्या के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी ने शिक्षक बनने की ठानी। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसने जेल अधीक्षक से गुहार लगाई और BPSC की परीक्षा दी।

बिहार में विकास की गति होगी तेज, बीडीओ के नेतृत्व में समन्वय समिति का किया गया गठन
बिहार सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को और तेज करने के लिए अपने ऐतिहासिक फैसले के तहत प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के नेतृत्व में समन्वय समिति का गठन किया है। 

अब बिहार के अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का जिम्मा
बिहार सरकार ने अपने विभागों और जिला प्रशासनों को सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने और अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

मोतिहारी-शिवहर पथ पर दूसरी बार चढ़ा बागमती नदी के बाढ़ का पानी
नेपाल और मोतिहारी में लगातार हो रही बारिश से बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वहीं, नदी के बाढ़ का पानी जिले के पताही प्रखंड के देवापुर गांव के समीप मोतिहारी-शिवहर सड़क पर दूसरी बार चढ़ गया है, जिससे दोनों जिले के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static