सरकार बदलते ही टीचर्स की लगी लॉटरी, 2026 में मिलेगी मनचाही तैनाती—जानें बड़ा अपडेट
Saturday, Nov 22, 2025-07:39 AM (IST)
पटना: बिहार के हजारों शिक्षकों के लिए नई सरकार के आते ही खुशखबरी आ गई है। लंबे समय से ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षकों को अब उनकी पसंद की जगह पर पोस्टिंग मिलने जा रही है। अनुमान है कि अगले साल की शुरुआत से लगभग 27 हजार टीचर्स को उनकी चॉइस के हिसाब से नई तैनाती मिल जाएगी।
नए साल से पहले मिल जाएगी नई जगह की पोस्टिंग
बिहार में चुनाव से पहले एक जिले से दूसरे जिलों में ट्रांसफर किए गए 27,171 शिक्षकों को 31 दिसंबर तक नए स्कूलों में तैनाती देने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
ई-शिक्षा कोष पोर्टल (E-Shiksha Kosh Portal) पर शिक्षकों को 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक 5 प्रखंडों का विकल्प भरने का मौका मिलेगा। इसके बाद 10 से 15 दिसंबर के बीच संबंधित प्रखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के ACS डॉ. बी. राजेन्द्र ने इस प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी जारी कर दी है।
इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए बंपर आवेदन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन किया था। कुल 41,684 शिक्षकों में से 24,732 टीचरों को उनके चुने हुए जिलों में ही स्थान मिल गया है।
जिन शिक्षकों को पहले चरण में पसंदीदा जिला नहीं मिल पाया था, उनसे 3 अतिरिक्त जिलों के विकल्प मांगे गए। इस पर 9,849 शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें से 2,439 शिक्षकों को दो दिन पहले ही नया जिला आवंटित कर दिया गया।
अब शुरू होगी ब्लॉक और स्कूल लेवल की पोस्टिंग
अब बारी है शिक्षकों को प्रखंड (Block) स्तर पर पोस्टिंग देने की। स्कूलों में खाली सीट, सब्जेक्ट की जरूरत और उपलब्धता को देखते हुए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसमें दिव्यांग महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अगर विकल्प नहीं दिया, तो रद्द हो सकता है आवंटन
अगर किसी शिक्षक के दिए गए 5 प्रखंडों में सीट खाली नहीं हुई, तो उन्हें जिले के भीतर किसी दूसरे ब्लॉक में पोस्टिंग दी जाएगी। लेकिन यदि कोई शिक्षक प्रखंड का विकल्प ही नहीं देता है, तो जिले का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
पोस्टिंग के क्रम में विषय के आधार पर प्राथमिकता तय होगी:
- Permanent Teachers
- Vishisht Shikshak
- School Teachers

