ओवैसी की AIMIM ने CM नीतीश को दिया सरकार बनाने का ऑफर, 5 सीटें जीतकर बड़ा सपना देखने लगी पार्टी
Saturday, Nov 15, 2025-05:50 PM (IST)
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के पांच उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं, पांच सीटें जीतने के बाद ओवैसी की पार्टी बेहद उत्साहित है। इसी बीच एआईएमआईएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अपने साथ सरकार बनाने का ऑफर दिया है।
हम, हमेशा जोड़ने की राजनीति करते हैं, तोड़ने की नहीं। इसीलिए अभी भी मौका है।
— AIMIM Bihar (@aimimpartybihar) November 15, 2025
AIMIM– मुख्यमंत्री
जेडीयू– 2 उपमुख्यमंत्री, 20 मंत्री
राजद– 6 मंत्री
कांग्रेस– 2 मंत्री
CPIML– 1 मंत्री
CPIM– 1 मंत्री
Equal to
सरकार
***नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार, 2029।#BiharElection2025
दरअसल, एआईएमआईएम बिहार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "हम, हमेशा जोड़ने की राजनीति करते हैं, तोड़ने की नहीं। इसीलिए अभी भी मौका है। AIMIM– मुख्यमंत्री, जेडीयू– 2 उपमुख्यमंत्री, 20 मंत्री, राजद– 6 मंत्री, कांग्रेस– 2 मंत्री, CPIML– 1 मंत्री, CPIM– 1 मंत्री...Equal to सरकार.....नीतीश कुमार प्रधानमंत्री उम्मीदवार, 2029।
बता दें कि AIMIM ने 243 सीटों में से केवल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई है। अमौर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार अख्तरूल इमान ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उम्मीदवार सबा जफर को 38928 मतों के अंतर से पराजित किया। बायसी सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम सरवर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनोद कुमार को 27251 मतों के अंतर से पराजित किया। कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार मुजाहिद आलम को 23021 मतों से पराजित किया। बहादुरगंज सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद तौसीफ आलम ने कांगेस उम्मीदवार मोहम्मद मसावर आलम 28726 मत से पराजित किया। जोकीहाट सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जदयू के मंजर आलम को 28803 मतों के अंतर से पराजित किया।

