NDA सरकार को तेज प्रताप की शुभकामनाएं, कहा—अब बदलेगा बिहार का भविष्य
Thursday, Nov 20, 2025-08:49 PM (IST)
Nitish Kumar Oath 2025: Tej Pratap Yadav ने नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है और नई सरकार से बिहार के विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई हैं। गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक भावनात्मक संदेश जारी किया।
उन्होंने लिखा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नई मंत्रिपरिषद को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार Migration Issue, Unemployment Crisis जैसी बड़ी चुनौतियों पर तेज गति से काम करेगी और बिहार को विकास के नए दौर में ले जाएगी।
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि— “हमें पूरा विश्वास है कि 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों को साकार करने के लिए नई सरकार तेजी से काम करेगी। पलायन और बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।” उन्होंने कैबिनेट के सभी नए मंत्रियों को भी शुभकामनाएं देते हुए राज्य में Good Governance और Development Push की उम्मीद जताई।

