Bihar Teacher Salary Update: अब हर महीने की पहली तारीख को ही मिलेगा शिक्षकों का वेतन

Monday, Dec 08, 2025-08:56 PM (IST)

Bihar Teacher Salary Update: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब छह लाख शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को ही वेतन मिल जाएगा। इसके साथ ही Sanskrit Teachers, Madarsa Teachers, और Night Guards को भी पहले दिन वेतन जारी करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है।

Education Department ने इसके लिए नया SOP (Standard Operating Procedure) जारी किया है। सोमवार को Director, Primary Education साहिला ने सभी डीइओ और डीपीओ को इसकी जानकारी भेजी।

नया वेतन सिस्टम कैसे चलेगा? (How New Salary Rule Works)

  • नए एसओपी के अनुसार शिक्षक वेतन भुगतान का पूरा शेड्यूल तय कर दिया गया है ताकि किसी तरह की देरी न हो।
  •  
  • हर महीने 20–25 तारीख तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को टीचर्स की उपस्थिति/अनुपस्थिति की रिपोर्ट देंगे।
  • DPO (Establishment) 25 तारीख तक वेतनपत्र तैयार करेगा और 26 तारीख को कोषागार (Treasury) भेज देगा।
  • Treasury Officer 30 तारीख तक इसे मंजूर करेगा।
  • 1 तारीख को वेतन सीधे शिक्षकों के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
  • 20 से 22 तारीख के बीच उपस्थिति रिपोर्ट DEO को भेजी जाएगी।
  • 25 तक वेतन पत्र तैयार, 26 को Treasury भेजा जाएगा।
  • 30 तक मंजूरी और 1 तारीख को Salary Credit।

Samagra Shiksha Fund से वेतन लेने वाले शिक्षक

इन शिक्षकों की वेतन प्रक्रिया भी इसी मॉडल के अनुसार चलेगी —

डाटा संग्रह — वेतन पत्र — बैंक सूचना — 1 तारीख को भुगतान।

 मदरसा, संस्कृत और अल्पसंख्यक संस्थानों के शिक्षकों को भी पहली तारीख को वेतन

राज्य कोष से वेतन लेने वाले Minority Teachers, Madarsa Teachers, और Sanskrit Schools के शिक्षकों के लिए भी यही नियम लागू होगा।
BEO हर माह 20–22 तारीख के बीच रिपोर्ट जमा करेगा और निर्धारित प्रक्रिया के बाद 1 तारीख को Salary Credit होगी।

नाइट गार्ड भी जुड़ेंगे नई व्यवस्था में

राज्य कोष से भुगतान पाने वाले Night Guards को भी अब हर महीने की पहली तारीख को नियमित वेतन मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static