Bihar Politics:"बिहारवासी अब इन छलावों में नहीं फंसेंगे", अमित शाह पर तेजस्वी का तंज- कारखाना गुजरात में लगेगा और...

Tuesday, Oct 21, 2025-02:32 PM (IST)

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला और उन पर बिहार की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उनकी यह टिप्पणी अमित शाह द्वारा राज्य में भूमि की कमी को बड़े पैमाने के उद्योग स्थापित करने में एक बड़ी बाधा बताए जाने के बाद (Bihar Election 2025) आई है।

तेजस्वी यादव ने अमित शाह के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "20 साल बिहार में सरकार चलाने के बाद भी गृह मंत्री बहाने बना कह रहे है कि फैक्ट्री तो गुजरात में ही लगेगी लेकिन वहां लेबर बिहार की होगी। बिहारी अब इनके झांसे में नहीं आएंगे।" वीडियो में, अमित शाह यह समझाते हुए सुने जा सकते हैं कि ज़मीन की कमी के कारण बिहार में बड़े उद्योग लाने में व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शाह ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि बिहार में ज़मीन की कमी है। बिहार में कोई भी बड़ा उद्योग लाने के लिए ज़मीन ढूंढने में काफ़ी मुश्किलें आती हैं। इसलिए, हमें उन उद्योगों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिनके लिए कम से कम ज़मीन की ज़रूरत हो। इसलिए हम बिहार को देश का AI हब बनाना चाहते हैं। हम बिहार को सॉफ़्टवेयर उद्योग का हब बनाना चाहते हैं।"

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंका और घोषणा की कि अगर एनडीए बिहार में सत्ता में लौटता है, तो वह राज्य को एक "औद्योगिक केंद्र" में बदल देंगे। बिहार के पटना में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि बिहार के युवाओं की बुद्धिमत्ता पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा है और अब बिहार 3.0 का समय आ गया है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static