CIMP में बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता, विजेताओं के लिए 25 हजार तक के पुरस्कार

Tuesday, Oct 01, 2024-06:09 PM (IST)

पटना: एक्स्ट्रा-सी और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (CIMP) की ओर से मीठापुर स्थित CIMP परिसर में बुधवार को बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। यह क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले चरण में लिखित प्रारंभिक परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा से शीर्ष छह टीमें ऑन-स्टेज राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहां मल्टीमीडिया फॉर्मेट में उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

ऑनस्टेज राउंड के शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कार: ₹25,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹20,000
तृतीय पुरस्कार: ₹15,000

साथ ही, लिखित और ऑन स्टेज राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल और कॉलेज के प्रतिभागी भी पुरस्कृत किए जाएंगे।प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से या दो से तीन सदस्यों की टीम बनाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। सीआईएमपी परिसर में सुबह 9 बजे से नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरूहोंगे। सभी प्रतिभागियों को "सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन" भी दिया जाएगा।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static