सिवान में दर्दनाक घटना, झोपड़ी में आग लगने से 3 वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत; परिवार में मची चीख-पुकार

Tuesday, Mar 18, 2025-10:56 AM (IST)

Bihar News: बिहार के सिवान में झोपड़ी में अचानक आग लगने से 3 साल के मासूम बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के भेलपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यहां सोमवार को अचानक झोंपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान पांच बच्चे  आग की लपटों में घिर गए। हालांकि, झोपड़ी में फंसे 4 अन्य बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन 3 साल के मासूम सुफैल आग की चपेट में आ गया और उसकी जान नहीं बच पाई।

इधर, आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री दी। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static