आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, पुलिस ने 17 नाबालिग लड़कियों को बचाया...3 गिरफ्तार

Wednesday, Nov 26, 2025-06:13 PM (IST)

Bihar Minor Girl Rescued: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने 17  नाबालिग लड़कियों को एक ऑर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बिक्रमगंज के ASP संकेत कुमार ने रिपोर्टर्स को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नासरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के बरडीहा गांव में रेड मारी। उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली थी कि ऑर्केस्ट्रा डांस और दूसरे गलत कामों के लिए दूसरे राज्यों से नाबालिगों को लाया जा रहा है।"

ASP ने कहा, "पहली नजर में, लड़कियां नाबालिग लग रही हैं... उन्हें आगे की जांच और बयान दर्ज करने के लिए CWC भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें मोहनिया के बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।"उन्होंने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी लोकल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static