Kala-azar cases in Patna:पटना में कालाजार से जंग तेज, स्वास्थ्य विभाग ने 24 क्विंटल से अधिक दवा का किया छिड़काव

Monday, Sep 29, 2025-05:54 PM (IST)

पटना:पटना जिले में कालाजार के खिलाफ छेड़े गए जंग के तहत स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कुल 24 क्विंतल 20 किलो कालाजार रोधी दवा सिंथेटिक पाराथाइराइड (एसपी) घोल का छिड़काव किया है। प्रभावित इलाकों में 30 क्विंतल दवा का छिड़काव किया जाना है। 

यह छिड़काव पिछले तीन साल में जिले में मिले मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रभावित इलाकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। अभियान 28 जुलाई से शुरू किया गया है। इसमें कुल 17 टीमें काम कर रहीं हैं। यह टीमें हर रोज चिन्हित अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहीं हैं और दवा का छिड़काव कर रहीं हैं।

पिछले वर्ष पटना जिले में कालाजार के कुल छह मरीज मिले थे। इस बार भी जिले के अलग-अलग इलाकों से छह मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों को चिन्हित किया। इन इलाकों में हर रोज दवा का छिड़काव किया जा रहा है। अभी तक विभाग ने 24.20 क्विंतल दवा का छिड़काव कर दिया है। 

7100 रुपए का मरीज को दिया गया है राहत 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कालाजार से पीड़ित मरीजों को सरकार से दी जाने वाली राहत राशि का भुगतान किया जा चुका है।  मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत छह हजार 600 रुपए राज्य सरकार और 500 रुपए भारत सरकार की ओर से दिया गया है।  कुछ इलाकों में बरसात का पानी भर जाने से छिड़काव का काम में कुछ प्रभावित हुआ। आगामी करीब 10 दिनों तक और दवा का छिड़काव किया जाएगा। 

पटना में यह है प्रभावित इलाका 

  • पीएचसी स्तर पर पटना सदर
  • दानापुर
  • धनरूआ
  • बख्तियारपुर
  • अथमलगोला
  • दुल्हिन बाजार
  • मनेर
  • पंडारक
  • विक्रम
  • नौबतपुर
  • फतुहां
  • मोकामा

इस बार इन इलाकों से मिल चुके हैं कालाजार के मरीज

  • बख्तियारपुर 01
  • पंडारत 01
  • नौबतपुर 02
  • मोकामा 01
  • मनेर 01
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static