Bihar Government Formation: चिराग पासवान की पार्टी भी चाहती है एक डिप्टी सीएम पद, BJP-JDU ने ठुकराया प्रस्ताव

Wednesday, Nov 19, 2025-01:56 PM (IST)

Bihar Government Formation: बिहार में नए सरकार (Bihar Government Formation) के गठन की कवायद तेज हो गई है। नीतीश कुमार कल यानी 20 नवंबर को 10 वीं बार गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) ने विधानसभा चुनावों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी अपने कोटे से बिहार में एक उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती है। वहीं BJP-JDU ने प्रस्ताव ठुकरा दिया। आज भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। सम्राट चौधरी BJP विधायक दल के नेता चुने गए हैं। तो वहीं विजय सिन्हा को उपनेता घोषित किया गया है। बीजेपी ने अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों को रिपीट कर दिया है। 

सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-रामविलास (LJP-R) से डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) नाम सबसे आगे था। वहीं जब अरुण भारती से सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह निर्णय गठबंधन नेतृत्व ही करेगा। “एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम कौन होगा, यह हमारे बड़े नेता तय करेंगे। यह उनका विशेष अधिकार है। हमसे ज्यादा अनुभवी नेताओं को फैसला लेने दीजिए।” उन्होंने यह बयान मंगलवार देर रात मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।

एनडीए ने 2025 के बिहार चुनावों में 243 में से 202 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटें ही हासिल कर सका। एनडीए में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 89 सीटें, जनता दल (यूनाइटेड) ने 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजेपीआरवी) ने 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (एचएएमएस) ने पाँच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने चार सीटें जीतीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static