Bihar Govt Formation: बिहार में 22 नवंबर से पहले नई सरकार की तैयारी तेज, शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू
Saturday, Nov 15, 2025-09:08 PM (IST)
Bihar Govt Formation:बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेने वाली है। Chief Minister Nitish Kumar अगले सप्ताह राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा (CM Resignation News) दे सकते हैं। इसके तुरंत बाद NDA विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री (10th Time CM) चुने जाने की पूरी संभावना है। शपथ ग्रहण की तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेड्यूल के अनुसार तय की जाएगी।
नई सरकार गठन की तैयारी अंतिम चरण में
Bihar Politics में इस समय हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार (New Government Formation) का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, ऐसे में उससे पहले 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी होनी ही है। इसी समयसीमा को ध्यान में रखते हुए NDA और JDU ने राजनीतिक स्तर पर गतिविधियां बढ़ा दी हैं।
दिल्ली और पटना में बैठकों का दौर, तेज हुई रणनीति
JDU के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और संजय झा दिल्ली में एनडीए नेतृत्व के साथ बैठक कर रहे हैं। शनिवार रात उनकी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अहम मुलाकात तय है। वहीं पटना में भी राजनीतिक हलचल चरम पर है, जहां चिराग पासवान और नित्यानंद राय NDA की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा कर रहे हैं।
नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, राज्यपाल से तय होगी शपथ की संभावित तिथि
सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना औपचारिक इस्तीफा सौंपेंगे।
यह कदम नई विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का हिस्सा माना जा रहा है। इसी मुलाकात में Oath Ceremony Date पर भी चर्चा होगी।
PM Narendra Modi के शेड्यूल से तय होगी Oath Ceremony की तारीख
सूत्र बताते हैं कि Prime Minister Modi ने बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। इसलिए शपथ ग्रहण की तारीख (Oath Ceremony Date) पीएम मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर तय की जाएगी।
NDA में नेता का चयन तय, नीतीश ही होंगे CM Face
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद NDA की सभी पार्टियां अपने-अपने विधायक दल की बैठक करेंगी। इन बैठकों में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और समर्थन पत्र तैयार कर राज्यपाल को सौंपे जाएंगे। यह लगभग तय माना जा रहा है कि NDA गठबंधन नीतीश कुमार को ही नेता चुनेगा। इसके बाद वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं — जो उनके राजनीतिक करियर में एक नया माइलस्टोन होगा।
मंत्रालयों के बंटवारे पर भी शुरू होंगी बातचीत
नई सरकार के गठन के साथ ही NDA गठबंधन में मंत्रालयों का बंटवारा, नई नीति प्राथमिकताएं और आगामी सियासी एजेंडा तय करने को लेकर अगले सप्ताह हलचल और बढ़ेगी। बिहार की राजनीति आने वाले दिनों में तेज Political Turbulence के दौर से गुजरने वाली है।

