Bihar Government Formation: CM नीतीश कुमार आज राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा, पेश करेंगे नई सरकार बनाने का दावा

Wednesday, Nov 19, 2025-09:42 AM (IST)

Bihar Government Formation: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Result 2025) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रंचड जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 नवंबर यानी आज 17वीं बिहार विधानसभा भंग होगी। साथ ही आज जदयू विधायक दल की बैठक भी होगी।

बता दें कि जदयू विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक मुख्यमंत्री और मौजूदा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर होगी। इसमें नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 11.30 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी, जिसमें वे अपनी पार्टी विधायक दल का नेता तय करेंगे।

जानकारी हो कि दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर NDA के सभी 202 विधायक बैठक करेंगे और अपने नेता का चुनाव करेंगे। बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, जिससे नई सरकार गठन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static