Bihar Government Formation: नीतीश कुमार आज चुने जाएंगे NDA विधायक दल के नेता, बैठक से पहले ही BJP ने किया ऐलान

Wednesday, Nov 19, 2025-11:09 AM (IST)

Bihar Government Formation: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक दल की अलग-अलग बैठकों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। 

जायसवाल ने बुधवार सुबह संवाददाताओं से कहा, “भाजपा विधायक दल की बैठक आज सुबह 11.30 बजे होगी, जबकि जदयू विधायक दल की बैठक 11 बजे निर्धारित है। इन बैठकों के बाद राजग के सभी घटक दल विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एकत्र होंगे, जहां नीतीश कुमार को राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित शपथग्रहण समारोह “ऐतिहासिक” होगा। जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दो लाख से ज्यादा लोगों के उपस्थिति रहने की संभावना है।” बिहार में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग ने जबरदस्त जीत हासिल की थी, और नितीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन की नई सरकार 20 नवंबर को शपथ लेगी। 

स्पीकर पद के लिए ये प्रबल दावेदार

सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जदयू, दोनों ने ही विधानसभा अध्यक्ष पद पर दावा किया है। उनके अनुसार, जदयू के विजय चौधरी और भाजपा के प्रेम कुमार अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के नंद किशोर यादव अध्यक्ष जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष हैं । कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग ने 202 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की है, जिसमें भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हम को पांच और रालोमो को चार सीटें मिली हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static