RJD में मची हलचल! Ritu Jaiswal की बगावत ने बढ़ाई मुश्किलें, बोलीं- टिकट नहीं मिला तो....।। Bihar Election 2025
Sunday, Oct 19, 2025-12:04 PM (IST)

Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में अंदरूनी खींचतान भी तेज हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में टिकट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर घमासान मच गया है। ऐसे में चर्चित नेत्री और पूर्व मुखिया रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं। रितु जायसवाल ने परिहार सीट (Parihar Assemby Seat) से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
रितु जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि कल शाम जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे परिहार से टिकट न देकर बेलसंड (Belsand Assembly Seat) से दिए जाने की संभावना है, परिहार की जनता के असंख्य फोन और फेसबुक-ट्विटर पर संदेश आने लगे। सबकी एक ही अपील थी – “मैडम, परिहार को मत छोड़िए।” उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से मैंने परिहार की मिट्टी, यहां के लोगों के सुख-दुख, संघर्ष और उम्मीदों को बहुत करीब से महसूस किया है।
पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे पर बोला हमला
रितु जायसवाल ने पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे पर हमला बोलते हुए कहा कि आज परिहार की बदहाल स्थिति के लिए वर्तमान BJP विधायक गायत्री देवी ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे जी भी समान रूप से जिम्मेदार हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि डॉ. पूर्वे ने पिछले विधानसभा चुनाव में, राजद के एमएलसी रहते हुए, पार्टी से गद्दारी की थी। इसी कारण मुझे मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। आज जब पार्टी ने डॉ. पूर्वे जी की बहू को परिहार से टिकट दिया है, तो यह उनकी गद्दारी का पुरस्कार जैसा प्रतीत होता है।
"मैं परिहार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी"- रितु
जायसवाल ने आगे कहा कि परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं। इसलिए मैंने पार्टी नेतृत्व को साफ तौर पर अवगत करा दिया है कि यदि पार्टी किसी मजबूरीवश अपना निर्णय नहीं बदलती है, तो मैं परिहार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी। यह निर्णय आसान नहीं है, पर यह मेरे मन की आवाज़ है - और परिहार की जनता की भावनाओं का सम्मान भी।