Bihar Election 2025 : गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान, गरमा गई सियासत
Sunday, Oct 19, 2025-01:34 PM (IST)

Bihar Election 2025 : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ तीखी टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 'नमक हराम' (गद्दारों) के वोटों की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार को बिहार के अरवल जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की।
बेगूसराय से भाजपा सांसद ने कहा, "एक बार मैंने एक मौलवी से पूछा कि क्या उनके पास आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड है और उन्होंने हां में जवाब दिया। मैंने पूछा कि क्या ऐसे कार्ड हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांटे जाते हैं और उन्होंने ना में जवाब दिया।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मुझे वोट दिया है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया, लेकिन जब मैंने उनसे खुदा की कसम खाने को कहा, तो उन्होंने कहा कि नहीं, उन्होंने वोट नहीं दिया। मुसलमान सभी केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन हमें वोट नहीं देते... ऐसे लोगों को 'नमक हराम' कहा जाता है। मैंने मौलवी साहब से कहा कि मुझे 'नमक हराम' नहीं चाहिए।"
"मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते"
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने मौलवी साहब से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गालियां दी हैं, जिस पर उन्होंने 'नहीं' में जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैंने उनसे यह भी पूछा कि क्या मैंने उनका अपमान किया है, जिस पर उन्होंने 'नहीं' कहा। फिर मैंने उनसे पूछा कि मेरा क्या कसूर था कि उन्होंने मुझे वोट नहीं दिया। जो दया को स्वीकार नहीं करता, उसे 'नमक हराम' कहा जाता है।" सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के समग्र विकास के लिए कई बुनियादी ढांचे पर काम किया है। उन्होंने कहा, "बिहार में सड़कें न केवल एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी बनी हैं... बिहार अब बदल गया है... एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है, लेकिन मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते।"