Congress Candidate List 2025: उथल-पुथल के बीच कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Sunday, Oct 19, 2025-10:27 AM (IST)

Congress Candidate List 2025: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच महागठबंधन (Mahagathbandhan) के प्रमुख घटक कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए पांच उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें दो मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की।
इन उम्मीदवारों को मिला टिकट-
- नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडेय
- किशनगंज से मोहम्मद कमरूल होदा
- कसबा से मोहम्मद इरफान आलम
- पूर्णिया से जितेन्द्र यादव
- गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव
किशनगंज से विधायक इजहारूल हुसैन और कसबा के विधायक मोहम्मद आफाक आलम को बेटिकट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे (Mahagathbandhan Seat Sharing) की औपचरिक रूप से घोषणा नहीं की गई है। इस घटक में शामिल सभी दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दे दिया था। हालांकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने ही गुरूवार केा सबसे पहले अपने 48 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी की थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने अबतक अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।