25 नवंबर को होगी नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, नए सत्र पर लगेगी मुहर
Saturday, Nov 22, 2025-05:28 AM (IST)
Bihar Cabinet Meeting: बिहार में NDA की नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट की पहली बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक मंगलवार, 25 नवंबर को सुबह 11 बजे निर्धारित है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में नई विधानसभा के पहले सत्र को बुलाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में
बिहार विधानसभा के संभावित विशेष सत्र को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पटना के जिलाधिकारी ने जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर तैनात सभी अधिकारियों—चाहे वे तकनीकी हों या पर्यवेक्षक स्तर के—के अवकाश पर रोक लगा दी है। यह रोक विशेष सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
विशेष परिस्थिति में ही मिलेगी छुट्टी, DM की सख्त गाइडलाइन
अगर किसी अधिकारी को किसी जरूरी परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता पड़ती है, तो उन्हें पहले वरीय प्रभारी से अनुमति लेकर, स्पष्ट कारण बताते हुए आवेदन DM ऑफिस में जमा करना होगा। अनुमति मिलने के बाद ही कोई अधिकारी मुख्यालय छोड़ पाएगा।
NDA सरकार में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय
नई एनडीए सरकार में विभागों के बंटवारे का काम भी पूरा हो गया है। सीएम नीतीश कुमार के पास इस बार सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और वे विभाग रखे गए हैं जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार गृह विभाग सीएम के पास नहीं है।
गृह विभाग की कमान अब सम्राट चौधरी के हाथों में
डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को इस बार गृह विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व और खान एवं भूतत्व विभाग का प्रभार मिला है। बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मंत्रियों को बधाई देते हुए लिखा—
“बिहार के सभी नवनियुक्त मंत्रिगण को विभाग आवंटित होने की हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन और स्थिरता को नई दिशा देने की शुभकामनाएं।” सरकार में इस बार 26 मंत्री शामिल किए गए हैं।

