Bihar: पटना मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 120 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Thursday, Aug 01, 2024-04:28 PM (IST)
पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब का कारोबार किया जा रहा है। वहीं, पुलिस भी लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने 120 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कमरे में ड्रम में छुपाकर रखी हुई थी शराब
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई जिले के पश्चिमी आनंदपुरी बोरिंग कैनल रोड बुद्ध कॉलोनी थाना अंतर्गत मनोरमा अपार्टमेंट में की गई है, जहां कमरे में ड्रम में शराब को छुपा कर रखा हुआ था। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो इस्लामपुर नालंदा का रहने वाला है। छापेमारी मद्य निषेध विभाग के सहायक उपयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में की गई। मामले में मद्य निषेध विभाग के सहायक उपायुक्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब जब्त की गई है।
120 बोतल शराब जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 120 बोतल शराब जब्त की है, जिसमें 45 पीस अंग्रेजी एवं 75 पीस रॉयल स्टैग शराब है। वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।