मिड डे मील में बड़ी लापरवाहीः खाने में मिला मरा हुआ चूहा, स्कूल में मचा हड़कंप

Friday, Jul 26, 2024-10:16 AM (IST)

पटनाः सरकार की ओर से मिड डे मील इसलिए शुरू किया गया था ताकि गरीब बच्चों को एक समय पर पौष्टिक भोजन मिल सके। बच्चों की पढ़ाई और पोषण पर कोई प्रभाव नहीं पड़े लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले खाने में चूहे, छिपकली, कीड़े मकोड़े मिलने का मामला नहीं थम रहा है। ताजा मामला बिहार के सासाराम का है, जहां खाना में चूहे मिलने की शिकायत सामने आई है।  

बच्चों में भय का माहौल 
जानकारी के अनुसार, सासाराम जिले के करगहर के सहुआर स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में चूहा मिला है। सब्जी में चूहा देखकर बच्चे काफी डर गए, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया हालांकि राहत की बात यह है कि चूहे वाला खाना खाने से कोई बीमार नहीं हुआ। घटना के संबंध में ग्रामीण रोहित पांडे ने बताया कि बच्चों ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया कि उनके भोजन में बड़ा सा चूहा मरा हुआ है जिसके बाद बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया। पर राहत की बात है कि चूहा वाला खाना खाने से कोई बीमार नहीं हुआ है।  लेकिन मिड डे मील में सब्जी में चूहा निकलने के बाद कई बच्चों ने घर जाकर उल्टियां की। इसके बाद अभिभावक विद्यालय पहुंचकर शोर शराबा करने लगे तथा विद्यालय में मिड डे मील का बहिष्कार करने की बात कहने लगे।

मामले की जांच के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी
बता दें कि एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में मिड डे मील की आपूर्ति होती है लेकिन  सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी विद्यालय पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी। विद्यालय शिक्षा समिति के लोग भी विद्यालय पहुंचे हुए हैं। वहीं बच्चों के अभिभावक मिड डे मील खाने से अपने बच्चों को रोक रहे हैं। सूचना पर पहुंचे शिक्षा विभाग के डीपीएम अविनाश कुमार ने बताया कि वह मामले की खुद जांच कर रहे हैं तथा दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static