Bihar By Election: जनसुराज को मिल गया चुनाव चिन्ह, 'स्कूल बैग' सिंबल के साथ वोट मांगेंगे चारों प्रत्याशी

Thursday, Oct 31, 2024-10:40 AM (IST)

पटना: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को चुनाव चिह्न मिल गया है। निर्वाचन आयोग ने जनसुराज पार्टी को 'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। प्रशांत किशोर की पार्टी के चारों प्रत्याशी 'स्कूल बैग' चुनाव चिह्न पर ही बिहार विधानसभा उपचुनाव में वोट मांगेंगे। जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने यह जानकारी दी।

बता दें कि इससे पहले भोजपुर में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा था कि चुनाव आयोग जो भी चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। चिह्न महत्वपूर्ण नहीं है, बिहार में बदलाव महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग आज जो भी चिन्ह देगा, हम उसी के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने शुरू से ही बच्चों की पढ़ाई और नौकरी को ही अपना एजेंडा बना रखा है। प्रशांत किशोर, जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कहते रहे हैं कि अपने बच्चे को पढ़ाओ लिखाओ। अब उनको चुनाव चिन्ह भी स्कूल बस्ता मिला है।

बता दें कि  बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर ही पीके ने अपनी नई पार्टी का गठन किया था। जन सुराज पार्टी के गठन के साथ ही प्रशांत किशोर ने चारों सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। पार्टी ने भोजपुर जिले की तरारी सीट से किरण सिंह, कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा, गया जिले की बेलागंज से मोहम्मद अमजद और इमामगंज से जितेंद्र पासवान को चुनावी मैदान में उतारा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static