सुपौल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कोसी क्षेत्र का बड़ा शराब माफिया अरुण चौधरी गिरफ्तार

Monday, Jan 31, 2022-11:41 AM (IST)

सुपौलः बिहार की सुपौल जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने कोसी क्षेत्र के बड़े शराब माफिया अरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने बताया कि सूचना के आधार पर राघोपुर इलाके से विशेष टीम ने शराब माफिया अरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार माफिया के खिलाफ कोसी क्षेत्र के विभिन्न जिलों के अलग अलग थानों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं।

डी. अमरकेश ने बताया कि गिरफ्तार माफिया से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static