BPSC पेपर लीक मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, टीम ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
Sunday, May 15, 2022-03:16 PM (IST)

पटनाः बिहार में बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। ईओयू की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कृषि विभाग का क्लर्क भी गिरोह का सदस्य निकला है।
दरअसल, बीपीएससी पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। एक गिरोह ने पेपर लीक करवाया था। एसआईटी ने कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसआईटी ने एनआईटी के छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि इस गिरोह का सरगना एनआईटी का इंजीनियर आनंद गौरव है, जो 2015 में इलाहाबाद के टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हुआ था।